योग दिवस पर भाजपाई राज्‍यपाल और गैर भाजपाई सरकार के बीच आई इनकी शामत

योग दिवस पर भाजपाई राज्‍यपाल और गैर भाजपाई सरकार के बीच आई इनकी शामत

सेहतराग टीम

एक और जहां देश के साथ-साथ विदेशों में भी अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम होने लगे हैं और सुदूर चीन के शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन में भी इस साल पहली बार योग पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है वहीं देश में गैर भाजपाई सरकारें योग दिवस को भाजपा का कार्यक्रम बताते हुए इससे दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि इस कड़ी में कई बार ऐसे लोग खुद को फंसा हुआ पाते हैं जिन्‍हें राज्‍य और केंद्र दोनों सरकारों से पाला पड़ता है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल का है।

दरअसल योग दिवस के समारोह को लेकर पश्चिम बंगाल के सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपति एक मुश्किल स्थिति में फंस गए हैं। इन विश्‍वविद्यालयों के कुलाधिपति राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कुलपतियों को सीधे पत्र लिखकर अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को मनाने का निर्देश दिया है जिसपर राज्य सरकार ने आपत्ति जतायी है। पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने 15 जून को कहा कि राज्यपाल ने राज्य सरकार को नजरअंदाज करते हुए विश्वविद्यालयों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए सीधे पत्र भेजे जो कि ‘असाधारण एवं अस्वीकार्य’ है। 

वैसे कुलपतियों ने कहा कि वह मामले में ‘सही समय पर सही फैसला’ लेंगे। रवींद्र भारतीय विश्वविद्यालय के कुलपति सव्यसाची बसु रॉयचौधरी ने राज्यपाल का पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए पीटीआई भाषा से कहा, ‘दो दिन पहले हमें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का एक पत्र मिला जो हमारे कुलाधिपति भी हैं।’ 

उन्होंने कहा कि पत्र में कहा गया है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाए। रॉयचौधरी ने कहा, ‘आमतौर पर राज्यपाल अपने सभी पत्रों पर खुद से हस्ताक्षर नहीं करते। लेकिन इस बार पत्र में उनका हस्ताक्षर था।’ 

यह पूछे जाने पर कि क्या विश्वविद्यालय योग दिवस मनाएगा, उन्होंने कहा, ‘मैं बस इतना कह सकता हूं कि हम सही समय पर सही फैसला लेंगे।’ 

हालांकि दो दूसरे सरकारी विश्वविद्यालयों - जाधवपुर विश्वविद्यालय एवं कल्याणी विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने कहा कि उन्हें अब तक ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है।

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।